हरिद्वार। दो यवकों को नगद कैश कैरी करना महंगा पड़ गया। लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बजते ही पुलिस एक्शन में दिखने लगी है। चैकिंग जांच के दौरान लक्सर पुलिस ने टाडा भागमल तिराहे से एक युवक मोनू कुमार को बिना वैध दस्तावेज 1 लाख रुपए ले जाते धर दबोचा। युवक से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर एक लाख रुपये नगद कैश जब्त किया गया। वहीं, दूसरी तरफ बहादराबाद के उदित से एक लाख रूपये नगद बरामद किया गया। जाँच के बाद मामला स्पष्ट होने पर दोनों को मौके से रवाना किया।