हरिद्वार में सीवर कार्यों की लापरवाही से जनता त्रस्त, व्यापार मंडल ने की जांच की मांग

हरिद्वार – सीवर कार्यदायी संस्था की लापरवाही और अनियमित कार्यों को लेकर स्थानीय जनता और श्रद्धालु बुरी तरह से परेशान हैं। यात्रा सीजन में हरिद्वार की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे और अधूरे कार्यों से श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले कांवड़ यात्रा और बरसात के मौसम को देखते हुए यह चिंता और भी बढ़ गई है कि इन हालातों में कैसे समुचित व्यवस्थाएं बनाई जाएंगी। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात कर सीवर कार्यदायी संस्था के खिलाफ गंभीर अनियमितताओं की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था बड़े स्तर पर लापरवाही और अनैतिक तरीकों से कार्य कर रही है जिससे जनता का उत्पीड़न हो रहा है।

सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को भारतमाता पुरम, जनसविंद्र इंक्लेव, श्यामलोक, गायत्री विहार, सत्यम विहार सहित कई कॉलोनियों में चल रहे अधूरे और खराब गुणवत्ता वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुखी नदी से दुधाधारी और सर्वानंद से पावन धाम तक की मुख्य सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे जाम और दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन कार्यों में बिना उचित बेसमेंट के रेत पर ही पाइप बिछाकर लीपा-पोती की जा रही है जिससे भविष्य में सड़कें धंस सकती हैं और जनता को बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इस अवसर पर अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने भी एजेंसी पर सरकार की छवि को खराब करने और जनता के धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धूल-मिट्टी और पानी छिड़काव की व्यवस्था न होने से संक्रमण फैल रहा है, और बारिश में हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि समय रहते जांच कमेटी गठित कर कार्यों की गुणवत्ता और प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की जन परेशानी न हो। इस मौके पर पवन शास्त्री, बृजमोहन शर्मा, प्रीत कमल, कुलदीप शर्मा, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी और मनोज ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *