हरिद्वार। सीवर कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते भूपतवाला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सीवर कार्य के दौरान सड़क धंसने से एक टेम्पो ट्रैवलर पलटने से बाल-बाल बच गया, जिसमें महिलाएं और बच्चे सवार थे। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता कपिल जौनसारी मौके पर पहुंचे और स्थिति से महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी को अवगत कराया। सेठी ने मौके पर पहुंच कर एजेंसी की भारी लापरवाही पर नाराजगी जताई और स्थानीय निवासियों के साथ रोष व्यक्त किया।
सेठी ने बताया कि खुदाई के कारण कई होटलों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी और सड़क के नीचे टूटी लाइन में करंट दौड़ रहा था। पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त थी, जिससे सड़क दोनों ओर से खोखली हो चुकी थी। मौके पर संबंधित विभाग को बुला कर फंसी गाड़ी को क्रेन की मदद से निकाला गया। मुख्यमंत्री को एजेंसी के खिलाफ शिकायत पत्र भी भेजा गया है।
सुनील सेठी ने कहा कि जनता सीवर कार्यों से तो संतुष्ट है, लेकिन कार्य कर रही एजेंसी की अयोग्यता और लापरवाही से बेहद आक्रोशित है। एजेंसी बिना कार्य पूर्ण किए जगह-जगह सड़कों की खुदाई कर छोड़ रही है, जिससे आमजन की जान खतरे में है। यदि जल्द ही अनियमितताओं पर अंकुश नहीं लगा तो बड़ा जनांदोलन शुरू किया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता कपिल जौनसारी ने कहा कि सीवर एजेंसी के काम से समूचे हरिद्वार, विशेष रूप से उत्तरी हरिद्वार की हालत बेहद खराब हो गई है। सड़कों की खुदाई से राहगीर, स्कूली बच्चे, यात्री सभी परेशान हैं। धूल-मिट्टी से लोग सांस की तकलीफ का शिकार हो रहे हैं, लेकिन कोई सुध लेने