तहसील दिवस में सुनवाई के दौरान 96 शिकायतें दर्ज, अधिकतर का मौके पर हुआ निस्तारण

हरिद्वार

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को लक्सर तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों द्वारा कुल 96 समस्याएं दर्ज कराई गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया या संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए गए।

शिकायतों में राजस्व, पुलिस, चकबंदी, नगर पालिका, विकास कार्य, अतिक्रमण, जलभराव, प्रदूषण, फसल बीमा, कब्जा और नालों की सफाई जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

एडवोकेट राकेश सैनी ने टूटी पानी की टंकी की मरम्मत की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं चकबंदी से जुड़ी शिकायतों पर अमन कुमार, मनमोहन, ईलम सिंह, वीर सिंह और लालचंद ने अपनी बात रखी। डोसनी की फूलन देवी ने चकरोड से संबंधित समस्या बताई, जिस पर चकबंदी अधिकारी को निरीक्षण के आदेश मिले। मत्स्य अनुदान के लिए नेत्रपाल की मांग पर मत्स्य अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया।

फसल बीमा (धान) का मुआवजा न मिलने की शिकायत सतीश कुमार ने की, जिस पर जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को आवश्यक जांच के बाद मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। अवैध निर्माण को लेकर गंगराजपुर के राजवीर की शिकायत पर तहसीलदार को जांच कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए गए।

श्रीमती ज्योति द्वारा अंत्योदय कार्ड की मांग पर जिला खाद्य अधिकारी को तुरंत कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। ग्राम लालचंद वाला निवासी प्रदीप कुमार ने रोड के दोनों ओर खड़े ट्रकों से यातायात में हो रही परेशानी की बात उठाई, जिस पर एआरटीओ को जांच कर चालान की कार्रवाई करने को कहा गया।

कुड़िया गांव के करन सिंह के खेत में हुई खुदाई और परगनापुर अभिषेक के नालाबंदी मामले में तहसीलदार को मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लंबित शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण किया जाए। न्यायालय से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौते से निपटारा किया जाए, जिससे समय और धन की बचत हो सके।

उन्होंने कहा कि लक्सर तहसील अन्य क्षेत्रों की तुलना में मामलों के निस्तारण में पीछे है, जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। अधिकारी कार्य में लापरवाही न बरतें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तहसील दिवस के समापन के बाद जिलाधिकारी ने तहसील भवन का निरीक्षण भी किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, एसपी देहात शेखर सुयाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के. सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चंद पांडे, डीएसओ तेजबल सिंह, तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *