प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड को विशेष स्थान देते हुए करीब ढाई मिनट राज्य के शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेलों और डेस्टिनेशन वेडिंग की बढ़ती लोकप्रियता पर केंद्रित किए। पीएम ने कहा कि औली, मुनस्यारी, दयारा और चोपता जैसे स्थल सर्दियों में पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।
उन्होंने पिथौरागढ़ में 14,000 फीट की ऊंचाई पर आयोजित हाई ऑल्टीट्यूट अल्ट्रा रन मैराथन का भी उल्लेख किया, जिसमें 18 राज्यों से 750 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। पीएम ने बताया कि तीन साल पहले जहां आदि कैलाश यात्रा पर सिर्फ दो हजार लोग आते थे, वहीं अब यह संख्या 30 हजार तक पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड विंटर गेम्स आयोजित करने जा रहा है, जिससे देशभर के खिलाड़ी और एडवेंचर प्रेमी उत्साहित हैं। उन्होंने राज्य में बेहतर होती कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और नई होमस्टे नीति की भी सराहना की। साथ ही कहा कि हिमालय की वादियां सर्दियों की यात्रा के लिए बेहतरीन विकल्प हैं और जीवनभर याद रहने वाले अनुभव देती हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड पर्यटन के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के केदारनाथ, बद्रीनाथ, आदि कैलाश और जागेश्वर धाम जैसे स्थलों पर पहुंचने से वहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ी है।
सीएम धामी ने कहा कि सरकार विंटर टूरिज्म और डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है और प्रधानमंत्री की सराहना राज्य सरकार के प्रयासों पर सकारात्मक मुहर है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप उत्तराखंड को प्राकृतिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।