विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बुजुर्गों ने रखी मांगें

हरिद्वार। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन हरिद्वार (रजि.) ने बैठक कर सरकार और प्रशासन से कई अहम मांगें उठाईं। संगठन के सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2007 का वरिष्ठ नागरिक अध्यादेश लागू तो किया गया, लेकिन इसका सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है।

सभा में सदस्यों ने कहा कि सलेमपुर में प्रस्तावित वृद्धाश्रम का निर्माण शीघ्र कराया जाए, ताकि असहाय और निराश्रित बुजुर्गों को रहने व भरण-पोषण की सुविधा मिल सके। उन्होंने राज्य में वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन ₹1500 से बढ़ाकर कम से कम ₹5000 करने की मांग की।

सदस्यों ने ज्वालापुर कोतवाली के कोतवाल अमरजीत सिंह की पहल की सराहना की, जिन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की थी। उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य थानों में भी वरिष्ठ नागरिकों को सूचीबद्ध कर नियमित बैठकें होनी चाहिए।

वरिष्ठ नागरिकों ने यह भी मांग की कि उनसे जुड़े विवादों में त्वरित न्याय दिलाने के लिए विशेष न्यायालय बनाए जाएं। साथ ही रेलवे में बंद की गई 40 से 50 प्रतिशत की छूट को भी पुनः बहाल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *