हरिद्वार। मेला नियंत्रण भवन में शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह द्वारा सांसद को पौधा भेंट कर स्वागत के साथ हुई।
बैठक में सांसद डॉ. बंसल ने कहा कि आज सड़कों के चौड़ीकरण से भले ही शहरों के बीच की दूरी कम हो रही है, लेकिन सड़क दुर्घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क हादसों को शून्य करने के लिए जनजागरूकता बेहद आवश्यक है। इसके लिए एनजीओ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब सहित स्वयंसेवी संगठनों की मदद ली जाए तथा स्कूल-कॉलेजों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
सांसद ने सुझाव दिया कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियंत्रण जैसे कार्यक्रमों में शामिल कर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाए। साथ ही, सड़क निर्माण और मरम्मत से जुड़े विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश भी दिए, जिससे बार-बार सड़कों को ना खोदना पड़े।
उन्होंने कहा कि आगामी बैठकों में सक्षम अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ शामिल होना अनिवार्य होगा। साथ ही, उन्होंने वाहन दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि उनसे पूछताछ नहीं की जाएगी।
बैठक में सड़कों पर स्पीड लिमिट साइन बोर्ड की संख्या की जानकारी देने, शराब की दुकानों के बाहर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए गार्ड तैनात करने, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और पुलिस विभाग के समन्वय से हाई रिस्क एरिया में सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
सांसद बंसल ने सिडकुल की फैक्ट्रियों और जगजीतपुर के स्कूलों के समय में परिवर्तन और डंपरों को स्कूल टाइम में प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा सुरक्षात्मक उपाय होंगे, सड़क हादसों में उतनी ही कमी आएगी।
बैठक में बताया गया कि दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच 43 गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 28 लोगों की मौत हो चुकी है। खासकर दोपहिया वाहनों की दुर्घटनाएं अधिक सामने आई हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस समयावधि में विशेष निगरानी की जाए।
हिट एंड रन के मामलों में भी चिंता जताई गई। जिले में अब तक 37 ऐसे मामलों में 27 लोगों की जान जा चुकी है। बैठक में निर्देश दिया गया कि 1 जून से 26 जून तक चलने वाले नशा मुक्ति अभियान को सड़क सुरक्षा अभियान से जोड़ा जाए।
एआरटीओ केसी पलारिया ने जानकारी दी कि हाईवे से जुड़ी लोवर रोड्स पर स्पीड ब्रेकर, मिरर और स्टॉप लाइनों की व्यवस्था की जा चुकी है और अन्य जगहों पर सुधार जारी है। साथ ही ट्रैफिक में रुकावट बनने वाले अतिक्रमण भी हटाए गए हैं।
इस अवसर पर वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले 11 वॉलंटियर्स को सांसद द्वारा सम्मानित किया गया। पद्मश्री डॉ. बीके एस संजय ने भी सड़क सुरक्षा पर अपने विचार साझा किए।
बैठक के बाद सांसद डॉ. बंसल ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।