हरिद्वार। सिडकुल स्थित ’किर्बी बिल्डिंग सिस्टम्स एंड स्ट्रक्चर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ में कार्यरत एक कर्मचारी फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करता पकड़ा गया। कंपनी प्रबंधन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
कंपनी के एचआर हेड धीरेन्द्र चैहान ने थाना सिडकुल में दी गई तहरीर में बताया कि कर्मचारी अभिषेक पाल पुत्र मामचंद निवासी मुल्की नगर, रावली महदूद हरिद्वार, वर्ष 2017 से कंपनी में कार्यरत है। नियुक्ति के दौरान उसने आईटीआई-फिटर का शैक्षिक प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया था। लेकिन जांच-पड़ताल में यह प्रमाणपत्र जाली व फर्जी पाया गया।
कंपनी प्रबंधन का कहना है कि आरोपी ने धोखाधड़ी और जालसाजी कर नौकरी हासिल की। कंपनी ने पुलिस से कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।