देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक जनपद में एक-एक मॉडल आयुष गांव और 50 नए योग एवं वेलनेस केंद्र विकसित किए जा रहे हैं। ओल्ड राजपुर में आयोजित 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो की प्रोसीडिंग्स के विमोचन कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आयुर्वेद मानवता को मिला सबसे बड़ा उपहार है, जो न केवल रोगों का उपचार करता है बल्कि मानसिक व आंतरिक विकारों को भी दूर करता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 300 से अधिक आयुष्मान आरोग्य केंद्र संचालित हैं और ई-संजीवनी पोर्टल से 70 से अधिक विशेषज्ञ ऑनलाइन परामर्श दे रहे हैं। कार्यक्रम में आयुष विभाग की कॉफी टेबल बुक और विज्ञान विद्यार्थी मंथन का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।