जनपद हरिद्वार के ज़िला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार (सेवानिवृत्त) ने सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए एक भावनात्मक और जिम्मेदारीपूर्ण संकल्प के साथ नई पहल की है। उन्होंने बताया कि जनसम्पर्क बैठकों के दौरान यह बात सामने आई कि कई सैनिक परिवार डिपेंडेंट कार्ड, पूर्व सैनिक पहचान पत्र और अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के अभाव में अपने अधिकारों से वंचित रह गए हैं। इस स्थिति को बदलने के लिए उनका स्पष्ट उद्देश्य है कि कोई भी वीर नारी, सैनिक विधवा या आश्रित अब सूचना के अभाव में पीछे न रहे। हर ब्लॉक स्तर पर प्रतिनिधियों को जिम्मेदार और सक्रिय बनाया जा रहा है ताकि सरकारी सेवाएं समयबद्ध, सम्मानपूर्वक और ईमानदारी के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच सकें। सरकार द्वारा सौंपी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को सेवा, संकल्प और संवेदना के साथ निभाने के लिए वे पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। यदि कोई भी सैनिक परिवार आज भी किसी जानकारी या सहायता से वंचित है तो वे सीधे ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, जहां अधिकारी स्वयं सेवा को उनके द्वार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी। कार्यालय तहसील परिसर, ज्वालापुर, हरिद्वार में स्थित है और संपर्क के लिए दूरभाष 01334-250082, 01334-250916, मोबाइल नंबर 9990594028 (अधिकारी) एवं 8954188169 (सहायक अधिकारी) तथा ईमेल आईडी zskharidwar-uk@gov.in जारी की गई है।