हरिद्वार। आज दो पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल और समस्त पुलिसकर्मियों ने उन्हें सम्मान के साथ विदाई दी। विदाई कार्यक्रम का आयोजन पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों यशवन्त सिंह और मानसिंह रावत के सफल ड्यूटी होने पर शुभकामनाएं और उनके उज्ज्वल जीवन की कामना करते हुए सेवानिवृत्त होने पर बधाईयां दी। एसएसपी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी भारतीय सेना में सेवा के बाद वर्ष 2008 में बतौर आरक्षी पुलिस विभाग का हिस्सा बने थे। इस अवसर पर एसपी संचार विपिन कुमार, एसपी क्राइम व ट्रैफिक पंकज गैरोला, एएसपी व सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा, सीओ ज्वालापुर शांतनू पराशर आदि पुलिस ऑफिसर्स मौजूद रहे।