हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग बच्ची के अपहरण, जान से मारने की धमकी, गाली-गलौच और मारपीट के मामले में वांछित चल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, विगत 22 जुलाई को सुभाष नगर निवासी एक महिला ने उसकी स्कूटी रोककर उसकी 4 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने, विरोध करने पर गाली-गलौच व मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दीपक सैनी, प्रवीण सैनी, रणवीर सैनी व तीन महिलाओं पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बच्ची को आरोपियों से छुड़ाया था।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नामजद महिला आरोपी, मूल निवासी ल्वाणी (थराली, चमोली) हाल निवासी मदनपुरी, दिल्ली, को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।