
उत्तराखंड में 12 से 16 अगस्त तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। 12 अगस्त (मंगलवार) को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर में भारी से बहुत भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट) जबकि अन्य जिलों में मध्यम से भारी बारिश (येलो अलर्ट) होगी। 13 और 14 अगस्त को बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर में अत्यधिक बारिश (रेड अलर्ट) और शेष जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 15 और 16 अगस्त को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर व चम्पावत में भारी से बहुत भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट) और अन्य जिलों में येलो अलर्ट का अनुमान है। मौसम विभाग ने नदियों-नालों से दूरी बनाने और सतर्क रहने की अपील की है।