हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने एक नकली बाबा को पकड़ा है। यह बाबा हिंदू देवी-देवताओं का रूप बनाकर लोगों को धोखा दे रहा था और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम कमल सिंह है, जो अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और इन दिनों हरिद्वार के चंडीघाट श्मशान घाट के पास रह रहा था।
पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे ढोंगी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।