देहरादून | अमर उजाला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मंगलवार को सूचना निदेशालय परिसर, रिंग रोड में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में 350 से अधिक लोगों की जांच की गई।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पत्रकारों की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने एक ही छत के नीचे विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं दीं।
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम में फिजिशियन, हृदय, नेत्र, दंत, त्वचा, मानसिक रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग और अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे। कैम्प में आभा आईडी और वय वंदन कार्ड भी बनाए गए।
चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि शिविर में कई पत्रकारों को पहली बार बीपी, शुगर व दृष्टिदोष जैसी समस्याओं का पता चला, जिन्हें आवश्यक परामर्श और दवाइयां दी गईं।
अधिकारियों ने बताया कि आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि मीडिया कर्मियों को निरंतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।