देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. गजा में प्रथम गजा घण्टाकर्ण महोत्सव-2025 का शुभारंभ किया। उन्होंने घण्टाकर्ण मंदिर में पूजा कर राज्य की खुशहाली की कामना की व शहीद बेलमती चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे महोत्सव समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। गजा क्षेत्र में 30 करोड़ की लागत से पॉलीटेक्निक, 24 करोड़ से पेयजल योजना सहित कई विकास कार्य हो रहे हैं। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हाउस ऑफ हिमालय जैसे ब्रांड कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों—समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून आदि का उल्लेख करते हुए 23,000 युवाओं को नौकरी मिलने की बात कही।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विभागीय स्टॉल व मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री ने शहीद विक्रम सिंह नेगी के गांव की सड़क का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की।