हरिद्वार। आज मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में सिडकुल स्थित कम्पनियों के सदस्यों के साथ यात्रा प्लान एवं सिड़कुल कारखानों में कच्चे माल की आवक तथा तैयार माल के निर्यात को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मेें एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं सीओ सिटी जूही मनराल की उपस्थिति में हुुई। गोष्ठी में एसपी सिटी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार पुलिस की प्राथमिकता यात्री रहेेंगे। भीड़ के मुताबिक ही सिडकुल से आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए रास्ते खोले या बंद किए जाएगे।
गोष्ठी के दौरान सिड़कुल के कई एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज कुमार, विक्रम सिंह, सुनील चैधरी, अजय सिंह बिष्ट, सुनील डिमरी, सुनील उनियाल एवं बलवंत आदि मौजूद रहे।