हरिद्वार। आपदा प्रबंधन सभागार में हुई बैठक में राज्य स्थापना की 25वीं रजत जयंती और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
डीएम ने निर्देश दिए कि 2 से 9 नवंबर तक रजत जयंती सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें स्वच्छता अभियान, योग महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, किसान सम्मेलन, कवि सम्मेलन और 9 नवंबर को ऋषिकुल में मुख्य कार्यक्रम शामिल रहेगा।
उन्होंने कहा कि जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उत्तराखंड की कला, संस्कृति और लोक परंपरा को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही, हेल्प डेस्क, नशा मुक्ति शपथ, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल और “एक पेड़ मां के नाम” जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।