हरिद्वार। धर्मनगरी का स्वरूप अब तेजी से निखरता जा रहा है। डामकोठी के पास लगे खूबसूरत फव्वारे, आकर्षक लाइटिंग और सड़क किनारे लगाए गए हरे-भरे पेड़ आने-जाने वालों का मन मोह रहे हैं। धार्मिक स्थलों हरकी पैड़ी, मनसा देवी, चंडी देवी और दक्ष मंदिर पर रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन और गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। खासकर कुंभ और कांवड़ मेले के दौरान यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। तुलसी चैक पर बना सेल्फी प्वाइंट और पार्क अब हर शाम सैलानियों से गुलजार रहता है। स्थानीय लोग इस क्षेत्र को अब ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के नाम से पुकारने लगे हैं। डामकोठी के पास मां गंगा के तट पर विकसित किया गया यह इलाका देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन गया है। हरिद्वार अब केवल एक धार्मिक नगरी नहीं रहा, बल्कि आधुनिक सुंदरता और भव्यता का प्रतीक बनकर उभर रहा है।