आपदा प्रबंधन को लेकर हरिद्वार डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने ली समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

हरिद्वार, 7 मई 2025

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बुधवार को आपदा प्रबंधन सभागार में अधिकारियों के साथ प्राकृतिक आपदा को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए जरूरी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिले की 12 बाढ़ चौकियों को 15 जून से पहले सक्रिय करने को कहा। उन्होंने मानव संसाधन, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता तथा सभी एसडीएम को बाढ़ चौकियों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

डीएम ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की आशंका वाले 29 चिन्हित स्थलों की जेसीबी से सफाई कराने को कहा, ताकि समय रहते जल निकासी सुचारु हो सके और वाटर लॉगिंग की समस्या उत्पन्न न हो।

इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य और सिंचाई विभागों को आपसी समन्वय बनाकर विभागीय नियंत्रण कक्षों की स्थापना करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में नदी तटीय और निचले इलाकों में निवास कर रही आबादी का चिन्हांकन कर सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी आश्रय स्थल पहले से चिन्हित किए जाएं। साथ ही, निचले क्षेत्रों में लाल निशान लगवाने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने सिंचाई एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को कमजोर और क्षतिग्रस्त तटबंधों व कलवर्ट्स की मरम्मत कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

डीएम सिंह ने कहा कि आपदा से निपटने, जनजागरूकता बढ़ाने और त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम 24×7 सक्रिय है, जहां आम जनता की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

किसी भी आपदा की स्थिति में नागरिक 9528250926, 9068197350, 01334-223999 या टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल करके अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं, जिसे संबंधित विभाग द्वारा तत्काल सुलझाया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, पीडी केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, सीईओ केके गुप्ता, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सरिता पॉवर, एसडीआरएफ के आशीष त्यागी, एनडीआरएफ के आनंद सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *