हरिद्वार।मुख्यमंत्री के निर्देश और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल की लीडरशिप में चल रहे ऑपरेशन कालनेमी का असर नजर आने लगा है। हरिद्वार पुलिस ने देहात और शहर—दोनों क्षेत्रों में अलग-अलग विशेष टीमों का गठन कर नकली साधुओं के खिलाफ धुआँधार कार्रवाई शुरू की। कलियर क्षेत्र से छह, कोतवाली नगर से तेरह, श्यामपुर से अठारह और कनखल से आठ ढोंगी बाबा दबोचे गए। ये लोग साधु-संतों का वेश धरकर तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे थे। पकड़े गए सभी आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है। कप्तान ने साफ कहा है कि अभियान तब तक रुकेगा नहीं, जब तक तीर्थभूमि से ऐसे नकाबपोश पूरी तरह बेनकाब नहीं हो जाते।