हरिद्वार पुलिस का हरियाली मिशन, लगाए 150 पौधे

हरिद्वार। शहर की हरियाली और स्वच्छ वातावरण के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार वृक्षारोपण अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद में ल्यूमिनस कंपनी के सहयोग से विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में लगभग 150 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए, जो न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएंगे बल्कि पर्यावरण संतुलन और जैव विविधता को भी संवारेंगे। एसएसपी ने आमजन से अपील की कि वे बरसात के इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर स्वच्छ वातावरण के निर्माण में योगदान दें। इस मौके पर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी समेत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और ल्यूमिनस कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *