हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़मीरपुर में मई माह में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान डांस करते हुए युवक द्वारा तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आते ही रानीपुर पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी की पहचान कर उसे दबोचने के लिए टीम गठित की गई।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भंडारी के निर्देशन में चौकी प्रभारी सुमननगर उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार व पुलिस टीम ने शुक्रवार को सुमन नगर गली नंबर 5 से आरोपी तज्जमुल उर्फ सोनू (35 वर्ष), निवासी ईदगाह रोड ग्राम गढ़, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक देशी तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में तज्जमुल ने स्वीकार किया कि उसने यह तमंचा अपनी सुरक्षा के लिए रखा था और वही तमंचा शादी समारोह में नाचते समय दिखाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।