लक्सर। पैसे को लेकर परिजनों से झगड़ा करने के बाद 21 वर्षीय युवक ने आत्महत्या की कोशिश का इरादा जाहिर करते हुए घर की पानी की टंकी पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा रच दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को सुरक्षित नीचे उतारकर बड़ा हादसा टाल दिया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ग्राम हबीबपुर का यह युवक अपने घरवालों से विवाद के बाद टंकी पर चढ़ गया, जिससे परिवार के सदस्य डरे-सहमे रह गए। घटना की सूचना ग्राम प्रधान रायसी ने पुलिस को दी। मौके पर चौकी इंचार्ज लक्सर, उपनिरीक्षक नीरज रावत, और उनकी टीम पहुंची।
पुलिस ने शांति से युवक से बातचीत की और उसकी नाराजगी का कारण समझा। आर्थिक तंगी को देखते हुए उपनिरीक्षक ने तुरंत मदद का भरोसा दिलाया और अपनी जेब से पैसे निकालकर युवक को विश्वास दिलाया। पुलिस पर भरोसा करने के बाद युवक सुरक्षित रूप से टंकी से नीचे उतरा और उसे समझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।