रुड़की। कोतवाली गंग नहर पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल को पुलिस ने तुरंत संयुक्त उप जिला चिकित्सालय रुड़की में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त की रात कोतवाली गंग नहर पुलिस टीम पनियाला कट पर वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने सिल्वर रंग की बुलेट को रोका। तभी बुलेट सवार पुलिस पर फायरिंग करते हुए भगवानपुर हाईवे सालियर की ओर भाग निकला। पुलिस टीम ने पीछा किया और जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई।
पुलिस जांच में आरोपी की पहचान ओवैस पुत्र फुरकान निवासी पुरानी तहसील, कोतवाली गंग नहर, हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया गया कि ओवैस थाना गंग नहर का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं