देहरादून। रविवार को क्लेमेनटाउन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर देशवासियों और तिब्बती समाज को बधाई दी।
सीएम ने बुद्धा टेंपल मार्ग के चौड़ीकरण और तिब्बती श्मशान घाट पर टिन शेड निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि दलाई लामा ने दुनिया को शांति, अहिंसा और करुणा का मार्ग दिखाया।
“मेरा धर्म करुणा है”—इस विचार को उन्होंने विश्व भर में फैलाया है।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड ने हमेशा तिब्बती समाज को प्रेम और सम्मान दिया है, और राज्य सरकार उनके सांस्कृतिक, शैक्षिक व सामाजिक विकास के लिए पूर्ण सहयोग करती रहेगी।
उन्होंने दलाई लामा के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना की।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक विनोद चमोली समेत कई गणमान्य और तिब्बती समुदाय के लोग उपस्थित रहे।