उत्तरकाशी। प्रदेश सरकार ने धराली में आपदा प्रभावित 98 परिवारों को पाँच-पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने यह चेक सौंपे। गौरतलब है कि 5 अगस्त को उत्तरकाशी और पौड़ी में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से कई घर तबाह हो गए, सड़कें और बुनियादी ढाँचा क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना के तुरंत बाद स्थल का दौरा कर सभी प्रभावितों को पाँच-पाँच लाख रुपये की तात्कालिक मदद देने की घोषणा की थी। यह सहायता पीड़ित परिवारों को पुनर्वास के शुरुआती चरण में सहारा देने के लिए दी गई है। सीएम धामी ने कहा कि यह राहत प्रक्रिया की शुरुआत है, नुकसान का आंकलन करने के लिए तीन सदस्यीय समिति सात दिन में रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर व्यापक पुनर्वास पैकेज तैयार होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है और पुनर्निर्माण कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।