जनसुनवाई में फरियादियों ने रखीं 57 शिकायतें, डीएम ने 18 का मौके पर किया समाधान

हरिद्वार: सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिलेभर से पहुंचे फरियादियों ने जलभराव, पेयजल, अतिक्रमण, विद्युत व सड़क संबंधी कुल 57 समस्याएं दर्ज कराईं। जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए 18 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में ललतारौ पुल चंडी घाट के वेंडर्स ने स्मार्ट वेंडिंग जोन में जल संयोजन की मांग रखी। वहीं लंढौर निवासी साजिद ने भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। लक्सर के ग्राम आलमपुर के ग्रामीणों ने फसल बचाने के लिए बाढ़ सुरक्षा की मांग उठाई। कई अन्य शिकायतों में विद्युत कनेक्शन, जल निकासी, सड़क निर्माण और भूमि पैमाइश जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन समस्याओं का समाधान समयबद्ध और गंभीरता से किया जाए। लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में स्थल निरीक्षण जरूरी है, वहां अधिकारी मौके पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें और रिपोर्ट कार्यालय में प्रस्तुत करें।

इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के जल्द निस्तारण और यूसीसी पोर्टल पर 26 मार्च 2010 के बाद हुए सभी विवाहों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोण्डे, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, पीएस चौहान, सीएमओ डॉ. आरके सिंह, सीईओ केके गुप्ता, नगर आयुक्त रुड़की राकेश तिवारी समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *