हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के बुग्गावाला में एमबी फूड्स द्वारा विकसित ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन कम भूमि और कम जल में अधिक लाभ देने वाला उद्यम है, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से युवाओं, महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं और राज्य सरकार भी कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत सब्सिडी, तीन लाख रुपये तक ब्याजमुक्त ऋण, पॉलीहाउस, बागवानी, मिलेट और सुगंध फसलों को बढ़ावा देकर किसानों को आत्मनिर्भर बना रही है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।