काशीपुर। वार्ड नंबर 10 से चुनाव लड़ रहीं भाजपा भाजपा की युवा प्रत्याशी श्रीमती अंजना के चुनाव कार्यालय का आज विधिवत उद्घाटन हुआ, इसके बाद उनके समर्थकों ने वार्ड में जुलूस निकालकर जनसंपर्क किया ।

भाजपा प्रत्याशी अंजना के चुनाव कार्यालय का आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी एवं आवास विकास मंडल के अध्यक्ष रजत सिद्धू ने सामूहिक रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने अंजना को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है। इस मौके पर श्रीमती अंजना ने वार्ड वासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे जनता की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगी। कार्यालय के उद्घाटन के बाद अंजना ने अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में जनसंपर्क किया, यह जुलूस वार्ड के विभिन्न मार्गो से होता हुआ चुनाव कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ इस मौके पर भुवन चंद्र कांडपाल, बलविंदर सिंह, नवीन चंद्र , धर्मानंद, कमल, जगदीश सिंह मनराल, योगेश कांडपाल वीरेंद्र सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, अरविंद सेंगर,पूर्व प्रधान भरत सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।
