युवाओं को ई-कल्चर से पी-कल्चर की ओर ले जाने की पहल

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आकांक्षा कोण्डे ने खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल महाकुंभ की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। बारिश के कारण खेलों में कोई बाधा न हो, इसके लिए अतिरिक्त खेल मैदानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। प्रतियोगिताओं में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तटस्थ रेफरी और निर्णायकों का चयन किया जाए।

सीडीओ ने न्याय पंचायत, विकासखंड और जिला स्तरीय कमेटियों का गठन जल्द करने के निर्देश दिए, जिसमें ट्रेजरी से भी एक अधिकारी शामिल होगा। इसके अलावा, खेल मैदानों और स्टेडियमों की साफ-सफाई और फोगिंग के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि यह आयोजन युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक संस्कृति से निकालकर प्ले ग्राउंड संस्कृति की ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से हो रहा है।

खेल महाकुंभ 4 अक्टूबर से 31 जनवरी 2025 तक विभिन्न स्तरों पर आयोजित होगा। न्याय पंचायत, विकासखंड, जनपद और राज्य स्तर पर खिलाड़ियों को पदक और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी प्रतिभा निखर सकेगी।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी, सहायक नगर आयुक्त अंकिता जोशी, जिला खेल समन्वयक गजेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जयेन्द्र भारद्वाज सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *