हरिद्वार। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को रोशनाबाद स्थित जिला कार्यालय परिसर में बने वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्मिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, भाकपा (माले) से राजीव गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिंदर पाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली सहित सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।