पाकिस्तानी नागरिकों की तत्काल वापसी के आदेश, किरायेदारों के सत्यापन में तेजी के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्चाधिकारियों संग बैठक कर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य में अध्यस्त पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर तत्काल प्रभाव से उन्हें वापस भेजने की कार्रवाई शुरू की जाए। मुख्यमंत्री ने सत्यापन अभियान में तेजी लाने और किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जो लोग फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, उनका त्वरित चिन्हीकरण कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और भी कड़ी करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही उसे तत्काल हिरासत में लिया जाए। इसके साथ ही आमजन को भी सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाए, ताकि लोग आसानी से प्रशासन को जानकारी दे सकें।

बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, डीजीपी दीपम सेठ, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *