हरिद्वार: जिलाधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जिला प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के रिक्त पदों पर 6 कर्मचारियों के चयन को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, रुड़की के उप जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त कमरे उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए।
समिति ने जनपद के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के एक विस्तारित केन्द्र की स्थापना के निर्देश भी जारी किए। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2670 दिव्यांग प्रमाण पत्र और 3267 यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए हैं। साथ ही, दिव्यांगजनों का सर्वेक्षण करने के लिए अगले सप्ताह विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई गई है।