देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में टिहरी लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं से जुड़ी घोषणाओं और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकगणों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें और समाधान के लिए निरंतर संवाद बनाए रखें। सभी 70 विधानसभाओं में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु अपर सचिव स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में चल रहे कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव स्तर पर की जाए। सभी विभागीय सचिव अपने विभागों की नियमित समीक्षा करें और जन समस्याओं के त्वरित समाधान को प्राथमिकता दें। हर लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री हर तीन माह में करेंगे।
मुख्यमंत्री ने मानसून के बाद निर्माण कार्यों में तेजी लाने, योजनाओं के अनुश्रवण और समयबद्ध पूर्णता के निर्देश भी दिए। विधायकगणों ने बैठक में सड़क, स्वास्थ्य, जलभराव, सिंचाई, ड्रेनेज जैसी समस्याएं रखीं, जिनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। जानकारी दी गई कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र की 469 घोषणाओं में से 305 पूर्ण हो चुकी हैं।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी जिलाधिकारियों व सचिवों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करें और विधायकगणों को सूचना उपलब्ध कराएं। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कई विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।