2026 में नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में 2026 में प्रस्तावित ऐतिहासिक नंदा देवी राजजात यात्रा के सफल और भव्य आयोजन के लिए तैयारियों में तेजी लाई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और जनप्रतिनिधियों व समिति सदस्यों से सुझाव लेकर योजनाएं बनाएं।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को उच्च स्तरीय समिति के गठन और प्रत्येक माह तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। गढ़वाल व कुमाऊं आयुक्तों को साप्ताहिक समीक्षा का जिम्मा सौंपा गया। यात्रा मार्ग पर पैदल रास्तों, भोजन, स्वच्छता, स्वास्थ्य, टेलीफोन नेटवर्क, डिजिटल ट्रैकिंग और हेल्पलाइन जैसी व्यवस्थाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया।

धामी ने कहा कि अधिकतर पड़ाव वन क्षेत्र में होने के कारण पर्यावरण की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। टेंट, चिकित्सा शिविर, हेली एम्बुलेंस और पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। लोक गीतों व कथाओं का अभिलेखीकरण व पर्यटन विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए।

मुख्यमंत्री ने 2027 के हरिद्वार कुंभ की तैयारियों पर भी बल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दोनों आयोजनों को भव्य और दिव्य बनाया जाएगा।

बैठक में सांसद महेन्द्र भट्ट, कई विधायक, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, सचिवगण और विभिन्न जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *