हरिद्वार: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के तहत जुलाई महीने का पूरा रोस्टर जारी कर दिया है। इसके तहत जनपद स्तरीय अधिकारी गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे, जनकल्याणकारी योजनाओं की हकीकत जानेंगे और गांवों में रात्रि विश्राम भी करेंगे। डीएम खुद 24 जुलाई को तहसील भगवानपुर के ग्राम सिकारोढ़ा में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद करेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत 10 से 29 जुलाई तक हर दिन विभिन्न अधिकारी अलग-अलग गांवों का दौरा करेंगे। संबंधित अधिकारी गांवों में शिकायतें सुनने के साथ-साथ उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में भ्रमण की सूचना अगले कार्यदिवस में जिलाधिकारी कार्यालय और जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को भेजनी होगी।