रायवाला। कलयुगी पिता पर अपनी ही नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोसी की शिकायत पर रायवाला थाने में आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार हरिपुरकलां निवासी एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिक लड़की के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी एएसपी जितेन्द्र चैधरी के आदेश पर आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं पुलिस अब फरार हो चुके आरोपी पिता की तलाश में जुटी है।
एएसपी जितेन्द्र चैधरी ने बताया कि नाबालिक संग उसके पिता द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की शिकायत मिली। पीड़िता ने दुष्कर्म की बात स्वीकार की है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा रहा है।