आचार संहिता के बीच खाकी की ताबड़तोड़ कार्यवाही

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को निर्भीकता से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस ने आचार संहिता से अब तक ताबड़-तोड़ कार्यवाही की है। पुलिस प्रशासन ने धर्मनगरी में आचार संहिता लगने के बाद अब तक के आकड़े जारी किये हैं।

गुण्डा एक्ट में 353 चालान करते हुए 132 आरोपियों को तड़ीपार किया। इसके अलावा गैंगेस्टर एक्ट में 50 आरोपियों के खिलाफ 19 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 33 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी। जबकि नशा तस्करों से 24.88307 किलोग्राम स्मैक, चरस आदि बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1,32,00,000 रुपये है, करीब 66 लाख रुपए की 11109.74 लीटर शराब जब्त की गयी। अवैध हथियारों में 30 तंमचा, 53 चाकू व खुंखरी, 36 कारतूस, 1 बन्दूक जब्त कर करीब 1,10,00000 धनराशि कैश जब्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *