हरिद्वार। कनखल क्षेत्र से तीन साल की मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक अजीब मामला सामने आया।
कनखल कोतवाली में कल शाम एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि आज दोपहर उनके घर पर उनका परिचित बब्बू आया, वह उसकी तीन वर्षीय बेटी को चॉकलेट और नमकीन का लालच देकर घर से बाहर ले गया और फिर लौटकर नहीं आया। काफी देर तक बच्ची और बब्बू का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। महिला ने बताया कि आरोपी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था।
शिकायत मिलने के बाद थाना कनखल में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया, अपहरण को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने एसपी सिटी और सीओ सिटी को जांच का जिम्मा सौंपा। पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गईं। साथ ही, तकनीकी सहायता के लिए सीआईयू हरिद्वार को भी निर्देश दिए गए।
बब्बू का मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में पुलिस टीमों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज की जांच में सामने आया कि आरोपी बच्ची को ई-रिक्शा से हरिद्वार बस अड्डे ले गया, जहां से वह दिल्ली की बस में सवार हुआ।
पुलिस ने बस के पूरे रूट को ट्रैक किया और दिल्ली व आसपास के इलाकों में मुखबिरों को सक्रिय किया। जांच के दौरान पुलिस टीम को गाजियाबाद में बड़ी सफलता मिली, जब मुखबिर से पता चला कि आरोपी आर्यनगर इलाके में है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया।
अपहरण के पीछे यह थी वजह
पूछताछ में सामने आया कि बब्बू लंबे समय तक कुंवारा रहा और शादी नहीं हो पा रही थी। छह महीने पहले गुड़िया की मां ने उसकी शादी अपनी एक परिचित महिला से करवा दी थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही बब्बू की शराब की लत और मारपीट से तंग आकर उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद से ही बब्बू गुड़िया की मां पर अपनी पत्नी को वापस लाने का दबाव बना रहा था। इसी रंजिश के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।
बब्बू जानता था कि महिला को उसके गजरौला में रहने की जानकारी है, इसलिए उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए गाजियाबाद का रुख किया और ट्रेन से लखनऊ भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उसकी यह योजना विफल हो गई। बच्ची को वापस पाकर उसकी मां ने भावुक होकर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कनखल मनोज नौटियाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी, महिला उपनिरीक्षक भावना पंवार, कांस्टेबल सतेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजू सैनी और कांस्टेबल उम्मेद शामिल थे। इसके अलावा, सीआईयू टीम से हेड कांस्टेबल वसीम ने भी अहम भूमिका निभाई।