हरिद्वार। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड ने देहात में स्मार्ट मीटर लगाने का कड़ा विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर किसानों पर यह बोझ है, सरकार योजना वापस ले और यूपी की तरह ट्यूबवेल के लिए मुफ्त बिजली दे। सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर हो रही लूट बंद हो। मांगे न मानने पर आंदोलन होगा। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ की कमान अक्षय चौधरी को सौंपी गई।