हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार कुंभ 2027 राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थायी प्रकृति के सभी कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरे कर लिए जाएं। मास्टर प्लान के अनुसार घाट, मार्ग, पार्किंग और कैम्प स्थलों को चिन्हित कर आवश्यक भूमि का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। भीड़ दबाव कम करने के लिए नए घाटों का निर्माण, कांगड़ा घाट का विस्तार और मौजूदा घाटों की मरम्मत कराई जाएगी।
सीएम ने कहा कि बहादराबाद-श्यामपुर बाईपास, गंगा कॉरिडोर और आंतरिक मार्गों का कार्य तेजी से पूरा किया जाए। यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, शटल सेवा शुरू करने और पिंक टॉयलेट सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। घाटों पर 24 घंटे सफाई व्यवस्था, सुरक्षा रस्सी, लाइफगार्ड और मोटर बोट तैनात हों।
उन्होंने कहा कि कुंभ क्षेत्र में जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट लागू किया जाए और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत की जाएं। श्रद्धालुओं को रियल-टाइम सूचना देने के लिए मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन और सूचना केंद्र बनाए जाएं।
जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने बताया कि कांगड़ा घाट और महिला घाट विस्तार व मां मनसा देवी व चंडी देवी पैदल मार्ग सुधार के लिए डीपीआर तैयार हो रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि 5 लाख वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।