उधमसिंह नगर के चर्चित जिला आबकारी अधिकारी जोशी की छुट्टी

काशीपुर। अपने क्रियाकलापों को लेकर चर्चा में रहने वाले उधमसिंह नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी नाथूराम जोशी को शासन ने तत्काल प्रभाव से हटाकर संयुक्त आबकारी आयुक्त (कुमाऊं मंडल) कार्यालय से संबंध कर दिया है।

इस संदर्भ में उत्तराखंड की आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार उधमसिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी/ सहायक आबकारी आयुक्त नाथूराम जोशी को स्थानांतरित कर संयुक्त आबकारी आयुक्त (कुमाऊं मंडल) के कार्यालय से संबंध कर दिया है। उनके स्थान पर रुद्रपुर के आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट को अग्रिम आदेशों तक जिले का आबकारी अधिकारी/ सहायक आबकारी आयुक्त का कार्यभार सोपा गया है। जबकि श्री बिष्ट के स्थान पर टनकपुर_चंपावत के तेज तर्रार आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह को रुद्रपुर के आबकारी निरीक्षक का अतिरिक्त पदभार सोपा गया है। आबकारी आयुक्त का यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाया गया है।

 गौरतलब है कि जिले के निर्वातमान जिला आबकारी अधिकारी नाथूराम जोशी अपने क्रिया_कलापों को लेकर काफी दिनों से चर्चा में थे। आम जनता के फोन रिसीव न करना और शिकायतों को अनदेखा करना उनकी आदत में शामिल था। राजस्व के मामले में उनकी लापरवाही भी खासी चर्चा में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *