महाराज ने शीतकालीन टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पीएम का जताया आभार

देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड में सर्दियों के मौसम को ‘हिमालय का गोल्डन टाइम’ बताकर शीतकालीन टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड को विंटर टूरिज्म का नया सुपरस्टार घोषित कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड को सुनने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को कैंट विधानसभा के वंसन्त विहार, बूथ संख्या-51, मां नंदा देवी मण्डल, वार्ड 37 वंसन्त विहार एनक्लेव स्थित पूर्व सूचना आयुक्त जे.पी. ममगांई एवं सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती नमिता ममगांई के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मन की बात के 128वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म पर विशेष रूप से चर्चा की और सर्दियों के दौरान औली, मुनस्यारी, चोपता और दयारा जैसे पर्यटन स्थलों का जिक्र किया है। निश्चित रूप से उनका यह संदेश पर्यटकों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करेगा। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड में स्कीइंग, स्नो-बोर्डिंग, आइस क्लाइंबिंग, स्नो ट्रेकिंग और फैमिली स्नो पार्क की गतिविधियों के विषय में बताते हुए शीतकाल में पर्यटकों को उत्तराखंड आने का सीधा निमंत्रण भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *