हरिद्वार। भगवानपुर ब्लॉक के तेज्जुपुर गांव की ममता ने ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना की मदद से अपनी मिठाई दुकान को विस्तार देकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। पहले छोटे स्तर पर काम करने वाली ममता को ₹75,000 की सहायता, ₹1.5 लाख का बैंक लोन और खुद के ₹75,000 निवेश से कुल ₹3 लाख में “काका मिष्ठान एवं चाट भंडार” शुरू किया। अब वह हर माह ₹15–20 हजार की बचत कर रही हैं। ममता की सफलता अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।