हरिद्वार। राज्य निर्माण आंदोलनकारियों व अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मनसा देवी रोपवे का संचालन नियमानुसार किए जाने सहित कई मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मनसा देवी रोपवे संचालन के लिए टेंडर कराने और टेंडर प्रक्रिया में अन्य कंपनियों को भी शामिल करने, पांच वर्ष तक के बच्चों का टिकट फ्री करने, प्रत्येक टिकट पर 20 रूपए निगम को प्राप्त हो, रोपवे परिसर में संचालित हो रही व्यवसायिक गतिवधियों को बंद कराने, रोपवे संचालन कर रही उषा ब्रेकों पर बकाया राशि वसूलने, अवैध पार्किंग बंद कराने, कंपनी द्वारा हरिद्वार से अन्य राज्यों में रोपवे टिकटों की बिक्री बंद कराने आदि मांगे शामिल की गयी है। धरना प्रदर्शन के दौरान मांगे पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी गयी। राज्य आंदोलनकारी धर्मपाल भारती की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए हिंदू रक्षक दल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि रोपवे का संचालन नियमानुसार किया जाए। राज्य आंदेालनकारी सुरेंद्र सैनी ने कहा कि रोपवे संचालन में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाए। भैरव सेना के अध्यक्ष मोहित चैहान, श्री अखंड परशुराम अखाड़ के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, आशु चंचल, मोनिका, वीरभद्र, बलवीर, राजेश, त्रिलोकी शंकर, उदय, नीरज शर्मा, रिंकू, इंडस्ट्रियल एसोसियन हरिद्वार के महामंत्री विनीत धीमान आदि ने भी धरने को संबोधित किया।