काशीपुर/देहरादून। प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने रातों-रात राज्य के कई आईपीएस में पीपीएस अफसर के स्थानांतरण कर दिए हैं। काशीपुर के एसपी अभय सिंह को हरिद्वार भेजा गया है, और उनके स्थान पर एसपी एसटीएफ स्वप्न किशोर सिंह को काशीपुर का नया एसपी बनाया गया है। पूर्व में उधम सिंह नगर के एसएसपी रहे मंजूनाथ टीसी को नैनीताल जनपद का एसएसपी नियुक्त गया है,और नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को एसपी सतर्कता मुख्यालय बनाया गया है।
इसके अलावा एसएसपी सीआईडी यशवंत सिंह को 31वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह को एसपी मुख्यालय बनाया गया है।

एसपी पुलिस मुख्यालय कमलेश उपाध्याय को एसपी उत्तरकाशी बनाया गया है। एसपी चमोली सर्वेश पंवार को एसएसपी पौड़ी गढ़वाल बनाया गया है।एसपी उत्तरकाशी सरिता डोबाल को एसपी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है। एसपी एटीसी सुरजीत सिंह पंवार को एसपी चमोली बनाया गया है।एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र को उप प्रधानाचार्य पीटीसी नरेन्द्र नगर बनाया गया है। एएसपी पीटीसी मनोज कुमार कत्याल को एएसपी हल्द्वानी बनाया गया है।