काशीपुर। नगर निगम सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में महापौर दीपक बाली ने कहा कि उनका लक्ष्य काशीपुर को एक साल में प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं और जनता का सहयोग मिला तो कोई भी काशीपुर को गंदा नहीं कर सकेगा।
महापौर ने बताया कि अगस्त तक 30 कूड़ा निस्तारण वाहन मिलने जा रहे हैं, जो हर वार्ड में जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़क पर कूड़ा न डालें और नालियों में कचरा फेंकने से बचें, जिससे जलभराव की समस्या न हो।
उन्होंने बताया कि गैबिया नाला, मुरादाबाद रोड और कलश मंडप क्षेत्र में तेजी से सफाई और विकास कार्य जारी हैं। स्टेशन रोड पर पुलिया निर्माण व ड्रेनेज सिस्टम भी शीघ्र शुरू होगा।
रात में बाजार क्षेत्रों की सफाई होगी और दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे सफाई में सहयोग करें। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने भी कहा कि बाली अपने सभी वादे निभा रहे हैं।
प्रेस वार्ता में सभी पार्षद और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।