पिटकुल के एमडी ने न्यूक्लियर पावर प्लांट हेतु भूमि का निरीक्षण किया

काशीपुर। काशीपुर में स्थित नेपा फॉर्म की 803 एकड़ भूमि में प्रस्तावित 2×600 मेगावाट के न्यूक्लियर पावर प्लांट हेतु आज पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। श्री ध्यानी के साथ उनकी तकनीकी टीम भी मौजूद थी।

 जानकारी के अनुसार पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी०सी० ने ध्यानी अपने कुमाऊँ भ्रमण के दौरान कुमाऊँ मण्डल में संचालित विभिन्न विद्युत पारेषण परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया। श्री पी०सी० ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में एवं पिटकुल के अध्यक्ष आनन्द बर्द्धन तथा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) मीनाक्षी सुन्दरम के निर्देशन में पिटकुल नित्य नई ऊँचाईयो को छू रहा है। वर्तमान में पिटकुल देश की शीर्षस्थ 04 पारेषण कम्पनियों के साथ साँझा रूप से प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। प्रबंध निदेशक पी०सी० ध्यानी द्वारा आज निर्माणाधीन 132 के०वी० जी०आई०एस०, धौलाखेड़ा एवं खटीमा का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियो को ससमय कार्य पूर्ण एवं सुरक्षा मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। श्री ध्यानी ने बताया कि कुमाऊँ मण्डल में एशियाई विकास बैंक (ए०डी०बी०) की वित्तीय सहायता से 132 के०वी० धौलाखेड़ा, खटीमा एवं लोहाघाट का निर्माण किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त 220 के०वी० निर्माणाधीन जी०आई०एस० उपकेन्द्र बनबसा की भूमि का निरीक्षण किया गया।

मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नेपा फार्म, हेम्पुर डिपो, काशीपुर में स्थित 803 ऐकड़ भूमि में 2X600 मैगा वाट के न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी०सी० ध्यानी द्वारा उनकी तकनिकी टीम के साथ भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही निर्देशित किया गया है कि उक्त परियोजना से विद्युत आपूर्ति की निकासी हेतु पारेषण तन्त्र के निर्माण एवं विस्तार हेतु शीघ्र अग्रिम कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित की जायें। उक्त प्रयोजन स्थापन से उत्तराखण्ड को विद्युत रोस्टिंग, लो-वोल्टेज आदि से राहत मिलेगी एवं उत्तराखण्ड को उक्त परियोजना से लाभ भी मिलेगा।

प्रबन्ध निदेशक द्वारा सभी अधिकारियो को पूर्ण मनोयोग से उत्तराखण्ड राज्य के विकास हेतु कार्य करने का आव्हान किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता एच०एस० हयाँकी (पिटकुल) के अतिरिक्त प्रबन्ध निदेशक के साथ पिटकुल देहरादून से पंकज कुमार, मुख्य अभियन्ता एवं तकनीकी सलाहकार प्रबन्ध निदेशक, ललित कुमार अधीक्षण अभियन्ता सिस्टम स्टडी एवं डिजाईन इन्जीनियरिंग, अशोक कुमार, आशुतोष सिंह अधिशासी अभियन्ता, प्रज्जवल भास्कर अधीक्षण अभियन्ता के साथ-साथ स्थानीय अधिशासी अभियन्ता राकेश बिजलवान, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *