हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण समिति की बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, रा.क.इ.का. झबरेड़ा की प्रधानाचार्या अर्चना गुप्ता और रा.क.इ.का. धीरवाली की प्रधानाचार्या मंजू कौशिक उपस्थित रहे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल में 24,374 और इंटरमीडिएट में 23,659 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए जनपद में 105 मिश्रित और 21 एकल सहित 126 केंद्र प्रस्तावित हैं, जिनमें 13 को संवेदनशील और 4 को अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है। पिछली परीक्षा में 118 केंद्र थे, इस बार 8 केंद्र बढ़ाए गए हैं।